सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सेना की शहादत पर विधान सभा चुनाव के अभियान की शुरुवात करने जा रही है. लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार के चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में 5 बिहार से हैं. ईन पांच सिपाहियों की शहादत को लेकर बिहार गरम है. जवानों के शहादत के बाद से पूरे देश में चीन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने और चीन के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी . लोजपा ने बिहार के शहीद जवानों के शहादत को सलाम करने के लिए उनके घर जाने का कार्यक्रम बनाया है.
एलजेपी के नेता शहीदों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगें.एलजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष व जमुई सांसद ने इसके लिए बकायदा कई टीमों का गठन भी कर दिया है.पार्टी के बिहार प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी के अनुसार चिराग पासवान के निर्देश पर इसके लिए टीम का गठन किया गया है.ये टीमें भारत-चीन सीमा गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के शहादत को सलाम करने के लिए उनके घर जायेगीं. 21 जून से इस अभियान की विधिवत शुरुवात होगी.
सूत्रों के अनुसार बिहटा के शहीद जवान सुनील कुमार, आरा के शहीद चंदन कुमार, कुंदन ओझा के परिवार से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय की अध्यक्षता में अशरफ अंसारी, उपेन्द्र यादव, चंदन सिंह और राजेश्व सिंह की टीम जायेगी. समस्तीपुर के शहीद जवान अमन कुमार के परिजनों से मिलने के लिए विधायक राजकुमार साह की अध्यक्षता में डॉ. रंजीत सुमान, विश्वनाथ पासवान, चंद्रशेखर और जितेन्द्र कुशवाहा जायेगें. .सहरसा के शहीद जवान कुंदन कुमार के निवास स्थान पर पार्टी के उपाध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में टीम जायेगी. वैशाली के शहीद जयकिशोर सिंह के परिवार से मिलने के लिए पार्टी के एमएलसी केशव सिंह की अध्यक्षता में टीम जायेगी..
8.
Comments are closed.