सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान की जिस बिहार 1st बिहारी 1st यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज है, अब लोक जनशक्ति पार्टी इसी यात्रा के दौरान बिहार के हज़ारों गांवों और लगभग 4 लाख लोगों के मिले सुझावों के आधार पर बिहार का विज़न डॉक्यूमेंट बना रही है. जिसका नाम रखा है विज़न डॉक्यूमेंट 2020..इस विज़न डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी पार्टी ने फ़रवरी माह में बनाई थी.यह कमिटी इन सुझावों पर चर्चा कर विज़न डॉक्यूमेंट बना रही है.एलजेपी नेता सौरभ पाण्डेय कहना है कि बिहार कि खोई अस्मिता और राज्य को विकास के रास्ते वापस लाने के लिए और लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक दिशा देने के लिए यह विज़न डॉक्यूमेंट 2020 बनाया गया है.यहीं एलजेपी का बिहार के विकास का रोड मैप होगा.
बिहार को 1st बनाने के लिए सात सदस्यीय कमेटी में चिराग पासवान शामिल है. सौरभ पाण्डेय के अनुसार इस कमिटी के सदस्य अब्दुल खालिक ,एके वाजपाई ,प्रिंस राज, सौरभ मणिशंकर पांडेय , शाहनवाज़ अहमद कैफी हैं. पार्टी ने कुछ बिंदुओं पर बेहद गंभीरता से काम किया है. सौरभ पाण्डेय ने बताया कि बिहार के विज़न डॉक्यूमेंट के लिए चिराग कई सालों से काम कर रहे है. उनके पास एक रोड मैप है बिहार के लिए जिससे यहां के हालात ना सिर्फ़ बेहतर बल्कि दूसरे राज्यों की तुलना में श्रेष्ठ बना सकते है. चिराग का मानना है की बिहार में पर्यटन,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया जा सकता है.
Comments are closed.