सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दिया है. वहीं, अब इसे लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. एक तरफ जहां हम पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं, विपक्ष लगातार हमलावर बनी हुई है. इसी क्रम में अब लोजपा ने भी नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद उनको निशाना बनाते हुए तंज कसा है.
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने एक बयान जारी कर बताया कि, बिहार के कुंभकरण के नींद में सोए हुए मुख्यमंत्री राज्य सरकार को पटना उच्च न्यायालय के द्वारा फटकार और हस्तक्षेप के बाद जागकर लॉकडाउन की घोषणा की. अगर मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व ही लॉकडाउन की घोषणा की होती तो आज कई मासूम की जान बच जाती.
इस तरह लोजपा ने नीतीश कुमार के निर्णय को लेकर करारा तंज कसा है. बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए सरकार के इस फैसले को निम्न स्तरीय नौटंकी बताया था. उन्होंने हुए ट्वीट कर लिखा था कि, “15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है। अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए।”.
Comments are closed.