City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी के मंच पर जगह नहीं मिलने से भड़की सांसद वीणा देबी, कहा-नहीं लडूगीं चुनाव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

PM मोदी के मंच पर जगह नहीं मिलने से भड़की सांसद वीणा देबी, कहा-नहीं लडूगीं चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : आज बेगूसराय में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मे मंच पर जगह नहीं दिए जाने से मुंगेर की एलजेपी सांसद वीणा देवी बहुत नाराज हैं. अपनी अनदेखी से नाराज सांसद वीणा देवी ने यहाँ तक कह दिया कि मन करता है कि अब चुनाव ही नहीं लडूं. टिकट ही नहीं लूँ.गौरतलब है कि वीणा देबी अपनी मुंगेर सीट छीन जाने से बेहद नाराज हैं. सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में वो पहले भी कह चुकी हैं कि मुंगेर सीट छोड़कर वो दूसरी जगह से चुनाव नहीं लड़ेगी.

आज जब उन्हें बेगूसराय में आमंत्रित किये जाने के वावजूद भी जब मंच पर जगह नहीं दिया गया तो उनका गुस्सा फुट पड़ा.एलजेपी सांसद वीणा देवी ने कहा कि वो इस कार्यक्रम मे नहीं आ रही थीं. लेकिन अधिकारियों के बुलावे पर वे पीएम के कार्यक्रम में आई थीं.मंच के पास पहुँचीं तो  किसी ने पूछा ही नहीं.उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने उन्हें देखा, लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दी. लिहाजा वे मंच के पास से लौट गईं.वीणा देबी ने कहा कि   मंत्री विजय सिन्हा ने देखने के बाद भी मुंह फेर लिया. वे ऐसा करने लगे जैसे उन्होंने मुझे देखा ही नहीं. कार्यक्रम में विधायक से लेकर सभी नेता मंच पर मौजूद थे लेकिन किसी ने उनको बैठने के लिए नहीं कहा.

सासंद वीणा देवी ने कहा कि आखिर मुंगेर की जनता का क्या गुनाह किया है. बेगूसराय में तो कई योजनाएं लाई जा रही है लेकिन मुंगेर के साथ दोरंगी नीति क्यों ?. जाते-जाते एलजेपी सांसद ने कहा कि अब वे लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी. आखिर चुनाव लड़ने से क्या फायदा जब कोई इज्जत ही नहीं मिले.गौरतलब है कि मुंगेर सीट छीन जाने से पहले से ही वीणा देबी नाराज हैं. उनके पति सूरजभान सिंह ने तो ललन सिंह के साथ समझौता कर लिया है लेकिन वीणा देबी आज भी ये भूलने को तैयार नहीं कि ये वहीँ ललन सिंह हैं जो उनके पति के सबसे बड़े दुश्मन अनंत सिंह के मददगार रहे हैं. आज उनका गुस्सा सार्वजनिकरूप से फुट पड़ा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.