City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही है एलजेपी, जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही है एलजेपी, जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड की तरह दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी जेडीयू और एलजेपी जैसी बीजेपी की सहयोगी अकेले लड़ रही है। लोजपा और जेडीयू के पास इस चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं है। लोजपा ने तो अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक राजीव कुमार को सदर बाजार, अनिल कुमार को मुश्तफाबाद महेश दूबे को मोतीनगर, सुनील तंवर को देवली, अमरेश कुमार को नरेला, पूनम राणा को मादीपुर, अजीत कुमार को किराड़ी, कमलदेव राय को त्रीनगर, शिवेन्द्र मिश्रा को शालीमार बाग, शंकर मिश्रा को वजीरपुर और सुमित्रा पासवान को मटियाला महल से लोजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के साथ चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन झारखंड में बीजेपी ने किसी भी सहयोगी पार्टी को भाव नदी दिया, जिसके बाद चिराग पासवान ने झारखंड में 30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, लेकिन यहां पर बीजेपी के साथ-साथ लोजपा की भी बुरी तरह से हार हुई. बीजेपी की इस हार से लोजपा ने इस बार अकेले ही दिल्ली में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.