गुरुवार को एलजेपी का स्थापना दिवस समारोह, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा.
सिटी पोस्ट लाइव : लोजपा के 20वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कल पटना के बापू सभागार में किया गया है.चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी का यह पहला स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी है. झारखण्ड चुनाव पचार से ब्रेक लेकर इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि स्थापना दिवस काफी महत्वपूर्ण होता है इसमें पार्टी का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए ये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने काफी अच्छी तैयारी की है. कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
चिराग पसवान ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में पूरे राज्य से लोजपा कार्यकर्ता पटना आ रहे हैं. युवाओं में लोजपा के प्रति काफी आकर्षण बढ़ा है. स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ता संगठन की मजबूती का संकल्प लेंगे.आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए चुनाव लड़ने के दावेदारों द्वारा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है.एलजेपी के नेता पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय ने कहा कि हजारों कार्यकर्त्ता उनके आवास पर बुधवार को ही पहुँच गए हैं.सुबह दस बजे उनके आवास से ये कार्यकर्ता जुलुश की शक्ल में पार्टी दफ्तर पहुंचेगें.
Comments are closed.