लोजपा को नहीं है गिरिराज की जरूरत, प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है नाम, चिराग ने दी सफाई
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह से अब लोक जनशक्ति पार्टी ने भी दूरी बना ली है। लोजपा ने गिरिराज सिंह को समस्तीपुर लोकसभा चुनाव के प्रचार से दूर रखने का फैसला किया है। हाल के दिनों में जिस तरह से गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं और उनके बयानों से कई बार जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती टूट की ओर बढ़ती दिखी है माना जा रहा है कि जेडीयू और खुद सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर हीं गिरिराज सिंह को उपचुनाव में प्रचार से दूर रखा गया है। पार्टी ने बिहार की समस्तीपुर सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए जिन प्रचारकों की सूची बनाई है उसमें गिरिराज सिंह का नाम शामिल नहीं है.
बिहार की समस्तीपुर सीट से लोजपा के उम्मीदवार प्रिंस पासवान हैं जो दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. इस सीट को एनडीए ने लोजपा को ही सौंपा है. समस्तीपुर में होने वाले इस उपचुनाव में एनडीए की जीत तय मानी जा रही है. चुनाव को लेकर नेताओं का प्रचार भी शुरू हो चुका है और इसमें जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को भी बुलाया गया है लेकिन चैंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट से गिरिराज का नाम गायब है. इस मामले में पार्टी सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने सफाई दी.
फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का नाम नहीं होने पर सफाई देते हुए चिराग ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मांग के अनुसार ही पार्टी ने चुनाव प्रचारकों सूची बनाई है. इस लिस्ट में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का भी नाम शामिल नहीं है. इसके साथ ही चिराग ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अक्टूबर को समस्तीपुर जाएंगे.
Comments are closed.