City Post Live
NEWS 24x7

नवादा सीट को लेकर अड़ी LJP, गिरिराज बोले- पार्टी जहां तय करे, वहां लड़ेगें चुनाव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नवादा सीट को लेकर अड़ी LJP, गिरिराज बोले- पार्टी जहां तय करे, वहां लड़ेगें चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय राज्यमंत्री व बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह की नवादा सीट फंस गया है. अब इस सीट पर एलजेपी ने दावा ठोक दिया है. एलजेपी के नेता पशुपति पारस ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उनकी पार्टी ने मुंगेर की अपनी सीट JDU के ललन सिंह के लिए छोड़ दिया है. इस सीट के बदले उसे नवादा सीट चाहिए. पशुपति पारस का कहना है कि इस सीट से उनकी पार्टी के नेता चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम मतों से हारे थे. BJP मुंगेर सीट के बदले LJP को बेगूसराय की सीट देना चाहती थी. लेकिन एलजेपी गिरिराज सिंह की नवादा सीट को लेकर अड़ गई है.

गिरिराज सिंह ने भी अब अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.उन्होंने आज पटना में कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहां जाने के लिए तैयार है. वे सोमवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि  बिहार को केंद्र ने जरूरत से ज्यादा धन दे दिया है और आगे भी देगा.दरअसल, बिहार  एनडीए की सीट शेयरिंग का खुलासा हो चुका है. बीजेपी, जदयू ओर लोजपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. बस कौन-सी पार्टी, कौन-कौन सीटों पर लड़ेगी, ये भी लगभग तय हो चूका है.

गौरतलब है कि नवादा लोकसभा सीट से ही ​2014 के चुनाव में ​बीजेपी के टिकट पर गिरिराज सिंह जीते थे और मंत्री भी बने थे. इस बार उस सीट पर लोजपा की नजर है. वह मुंगेर सीट छोड़े जाने के एवज में नवादा को लेना चाह रही है. ऐसे में रविवार को जब गिरिराज सिंह पटना आए तो मीडिया ने पहला सवाल यही दागा कि आप नवादा से चुनाव लड़ेंगे या बेगूसराय से? चूंकि उनके बेगूसराय से भी लड़ने की चर्चा जोरों पर है.

इस पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने कहा कि टिकट देना पार्टी का काम है. उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से मेरा टिकट फाइनल करेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा. हम वहीं करेंगे जो जनता और पार्टी चाहेगी.उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार से जो वादा किया, वह उससे ज्यादा दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों के साथ ही विकास के अन्य कार्यों के लिए केंद्र ने काफी पैसे दिए. केंद्र की कई योजनाएं बिहार में चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिटमेंट किया था, उससे कहीं ज्यादा दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.