City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज में शराब के साथ कई लक्जरी गाड़ियाँ छोड़ फरार हुए तस्कर

बैकुंठपुर पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ कई लग्जरी और अन्य वाहन भी जब्त किया है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार शराब का कारोबार कितना मुनाफे का हो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक एक खेप करोड़ों रुपये की शराब पकड़ी जा रही है फिर भी शराब का आना बंद नहीं हो रहा. शराब पकडे जाने की सूरत में लाखों की लक्जरी गाडी छोड़कर तस्कर भाग जा रहे हैं, उन्हें परवाह ही नहीं. शराब का अवैध कारोबार कितना मुनाफ़ा दे रहा है, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. गोपालगंज में फिर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. बैकुंठपुर पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ कई लग्जरी और अन्य वाहन भी जब्त किया है.

पुलिस ने शराब की यह बड़ी खेप गोपालगंज जिले के  बैकुंठपुर थाने के चमनपुरा गांव से बरामद किया है. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चमनपुरा गांव के बूटन राय के टोला स्थित पारस राय के बगीचे में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर मौके से यूपी नम्बर के ट्रक से 151 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. ट्रक के साथ पुलिस ने मौके से पटना नम्बर की टाटा सूमो, सीवान नम्बर की पिकअप और बाइक और पश्चिम चम्पारण नम्बर की टाटा सफारी गाड़ी जब्त किया है. ऐसी संभावना है कि इन्हीं छोटे वाहनों से शराब को गोपालगंज से प्रदेश के दूसरे जिलो में सप्लाई के लिए भेजा जाता है.

हालाकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज चकमा देकर फरार होने में सफल रहे. बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रूपये है. बैकुंठपुर में इसके पूर्व भी भारी मात्रा में जमीन में गाड़कर रखे गए सैकड़ो ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया था. गोपालगंज का बैकुंठपुर इन दिनों शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. सवाल ये उठता है कि इस 12 लाख रुपये की शराब को कितने लाख में तस्कर बेंचते हैं जिससे उन्हें लाखों रुपये के गाड़ियों को छोड़कर भागने में तनिक भी हिचक नहीं हुई ?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.