City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर बालिका कांड : पत्रों के ज़रिये जारी है हमले का सिलसिला

तेजस्वी यादव के खत पर जेडीयू का पलटवार, महिला प्रवक्ताओं ने लिखा राबड़ी देवी के नाम पत्र

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर आज दिल्ली में तेजस्वी यादव धरना दे रहे हैं.लेकिन उस धरने को लेकर बिहार की राजनीति बहुत गरमाई हुई है. पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से एक दूसरे के नाम खूब पाती लिखी जा रही है. इस मुद्दे को लेकर  तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा वहीं जबाब में  पटना में जेडीयू की तीन महिला प्रवक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम खुला पत्र लिख दिया.इस पत्र में उन्होंने कई आरोप लगाते हुए दुष्कर्म के आरोपी और दागदार चरित्रवाले लोगों को पार्टी और घर से निकालने की नसीहत पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी को दे डाली है.

जेडीयू की महिला प्रवक्ता अंजुम आरा, श्वेता विश्वास और डॉ. भारती मेहता द्वरा राबड़ी देवी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एक महिला होने के नाते आप न केवल एक महिला, लड़की का दर्द समझ सकती हैं बल्कि एक मां के कर्तव्य का भी बोध कर सकती हैं. पत्र में आरोप लगाया गया है कि घर में सही संस्कार नहीं मिलने के कारण ही तेजस्वी और तेजप्रताप को कम उम्र में ही दिल्ली में छेड़खानी करने की कीमत चुकानी पड़ी थी.

पत्र में आरोप लगाया गया है कि दोनों भाइयों पर एक जनवरी 2008 को दिल्ली के अशोका होटल, कनॉट प्लेस और महरौली फॉर्म हाउस पर नववर्ष की पार्टियों में लड़कियों पर फब्तियां कसने और उनसे छेड़छाड़ करने के चलते अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. पत्र में आरोप है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी और विधायक राजबल्लभ यादव को घर में आकर लालू प्रसाद से मिलने के कारण ही तेजस्वी गलत संगति में पड़े और उनकी मानसिकता पर गहरा असर पड़ा.

पत्र में आगे लिखा गया है कि तेजस्वी ने आज इन्हीं कुसंस्कारों के कारण अपने निजी सहायक (पीए) मणि प्रकाश यादव को बना लिया है, जो अनैतिक देह व्यापार के मामले में न केवल आरोपी हैं बल्कि इसी मामले में पटना के गांधी मैदान थाना के कांड संख्या 134/2011 में जेल भी जा चुके हैं.

जेडीयू के इन महिला प्रवक्ताओं ने कहा  कि जिन्होंने खुद लड़कियों से छेड़खानी की हो उसे महिला सुरक्षा पर धरना देने का नैतिक अधिकार नहीं है. प्रवक्ताओं ने राबड़ी देवी से पार्टी में शामिल असामाजिक तत्वों और अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों को पार्टी से निकालने एवं देह व्यापार में शामिल जेल यात्रा किए शख्स को अपने घर में प्रवेश पर रोक लगाने की नसीहत देते हुए कहा है कि राबडी देबी जी आप अपने बच्चों को अच्छा संस्कार देने में भूल कर दी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.