सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक के बाद एक अपराध से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. जहां एक ओर आम जनता से लेकर नेताओं की हत्या हो रही है, वहीं इसके पीछे नेताओं का ही हाथ होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिहार के बगहा में हत्या के मामले से जदयू के विधायक के जुड़े होने की खबर सामने आई है. वहीं इस मामले में यहां पूर्व जिला पार्षद के हत्या के मामले में वाल्मीकि नगर विधानसभा के जदयू विधायक रिंकू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि, बिहार के बगल में पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी को लेकर एसपी किरण कुमार जाधव का कहना है कि, पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा उर्फ दयानंद वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा के आवेदन पर वाल्मीकि नगर विधानसभा के विधायक रिंकू सिंह के अलावा शकील और बबलू कुमार सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. यह भी बता दें कि, पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा ठेकेदार भी थे. वहीं इस हत्या के पीछे का कारण ठेका के विवाद भी बताया गया था. बता दें कि, बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष की पार्टी लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश मंत्रिमंडल के करीब 18 मंत्रियों के ऊपर अपराध का मामला दर्ज होने की बात को कहा था.
Comments are closed.