सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने सरकार पर मुद्दे और वादे से भटक जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विधायक ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी लगता है अब सरकार को ना ही युवा बेरोजगार छात्र छात्राएं याद है, ना ही युवा आक्रोश के नाम पर की गई रैली की।
अब युवाओं के आक्रोश से सरकार को आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए इनकी सुध लेना बेहतर नहीं समझ रहे। लगता है सरकार अपनी वादे-मुद्दे से भटक गई है। विधायक ने आगे लिखा है कि मेरे द्वारा जैप के सफल अभ्यर्थियों का अनशन तुड़वाने के बाद आपके अधिकारी इनके साथ वार्ता से मुकर गए। अफसोस, ठगा सा महसूस करते हुए अभ्यर्थी फिर से अनशन पर बैठ गए। आखिर अब युवा छात्र-छात्राएं बेरोजगार साथी न्याय के लिए गुहार लगाएं कहां। जब आपकी सरकार ही नहीं सुनेंगी, तब कौन सुनेगा इनकी?
Comments are closed.