City Post Live
NEWS 24x7

विधानपरिषद की 9 सीटों के लिए आज से नामांकन, कोरोना को लेकर क्या है तैयारी?

Bihar Election:

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानपरिषद (Legislative Council) की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रहा है. आयोग ने कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से वोटरों और उम्मीदवारों को बचाने के लिए कई नियम भी बनाए हैं. दरअसल, विधानपरिषद का यह चुनाव कोरोना काल में हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग के सामने कोविड-19 को लेकर जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए चुनाव कराने की चुनौती होगी. इस चुनौती का सामना करने का दावा राज्य चुनाव आयोग कर रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच होने वाले बिहार विधानपरिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई को होने वाले चुनाव की तैयारियां आयोग ने शुरू कर दी हैं. गुरुवार यानी 18 जून से इन सीटों पर नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होकर 25 जून तक चलेगी.इस चुनाव में वोटिंग की नौबत आने की कम ही उम्मीद है. अगर चुनाव की नौबत आती भी है तो सिर्फ़ विधायक को ही इस चुनाव में वोट डालना है. इसके बावजूद भी चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया से लेकर वोटिंग तक के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. मसलन उम्मीदवार के नॉमिनेशन के समय भीड़-भाड़ ना हो इसलिए उम्मीदवारों को एक साथ बुलाने की बजाय अलग समय दिया जाए. साथ ही सोशल डिसटेंसिंग सेनेटाइजेशन जैसी ज़रूरी चीजों का ख़ास ख़याल रखा जाए.

उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ कुमार सिंह के अनुसार  आयोग ने इस चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की है. कोरोना काल में चुनाव हो रहा है तो इससे बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. 6 जुलाई को विधानपरिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव होना है. तय कार्यक्रम के मुताबिक आज 18 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख़ 25 जून होगी. उम्मीदवारों को 25 जून, 2020 यानी गुरुवार तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. स्क्रूटनी 26 जून को होगी. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून होगी.

गौरतलब है कि भले ही इस चुनाव का दायरा काफ़ी सीमित है. लेकिन चुनाव आयोग कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव से इसी साल होने वाले विधानसभा के चुनाव का ट्रायल कर लेना चाह रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.