City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में सम्मान पूर्वक सीट नहीं मिली तो अकेले चुनाव लड़ेंगे : वाम दल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन में सम्मान पूर्वक सीट नहीं मिली तो अकेले चुनाव लड़ेंगे : वाम दल

सिटी पोस्ट लाइव – बिहार महांगठबंधन में सीटों के शेयरिंग का मामला सुलझने की बजाए उलझता जा रहा है. सभी सहयोगी पार्टियाँ अधिक से अधिक सीटों पर अड़ी हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबर है कि राजद ने महागठबंधन की ओर से वामपंथी दलों को एकमात्र आरा लोकसभा सीट ऑफर की है, जिसे वामपंथी दलों ने सिरे से खारिज कर दिया है. इस बीच वाम पंथी दलों ने अकेले चलने का रास्ता ढूँढ़ लिया है.

भाकपा ने तो चयनित छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तक तय कर दिए हैं. जबकि माकपा ने उजियारपुर लोकसभा सीट पर चुनावी तैयारी तेज कर दी है. हालांकि भाकपा माले ने अभी अपना पता नहीं खोला है पर उसने भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनने पर सात-आठ सीटों पर उम्मीदवार देने का फैसला किया है. बिहार महागठबंधन में अपने को कम आंके जाने से वामपंथी दल के नेता नाराज हो गए हैं . ऊपर से कांग्रेस का रुख भी वामपंथी नेताओं को असहज कर रहा है .

माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महागठबंधन में माकपा को दरकिनार करके सीट शेयरिंग पर वामदल समझौता नहीं करेंगे. पार्टी के स्तर से उजियारपुर सीट पर चुनावी तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस की दावेदारी क्या है और उनके नेता क्या बयानबाजी कर रहे हैं,ये उनका आंतरिक मामला है. भाकपा माले के सचिव कुणाल भी मानते हैं कि कई दौर की बातचीत के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। वैसे महागठबंधन से चुनावी करार नहीं हुआ तो वामपंथी दल एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैयारी भी है.

लेकिन वामपंथी दलों ने अभी सीटों के बंटवारे मामले पर उम्मीदों को नहीं छोड़ा है.उन्हें उम्मीद है कि उन्हें महागठबंधन में सम्मानपूर्वक सीटें मिलेगी. भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह के मुताबिक, बेगूसराय से कन्हैया कुमार, मधुबनी से रामनरेश पाण्डेय, खगडिय़ा से सत्य नारायण सिंह, मोतिहारी से शालिनी, गया से जानकी पासवान एवं बांका से संजय कुमार सिंह की उम्मीदवार तय है. सेंट्रल कमेटी चाहेगी तो नवादा सीट पर भी उम्मीदवार देंगे .यदि सप्ताह भर में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा तो वामपंथी दल अपने सीटों व उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.