City Post Live
NEWS 24x7

डायरेक्ट लालू से भिड़ गये हैं नीतीश की पार्टी के नेता, ट्वीट पर किया तगड़ा अटैक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

डायरेक्ट लालू से भिड़ गये हैं नीतीश की पार्टी के नेता, ट्वीट पर किया तगड़ा अटैक

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के बीच बिहार में सियासी वार और पलटवार का सिलसिला भी चल रहा है। जेडीयू और आरजेडी के बीच की सियासी जंग से बिहार की राजनीति कोरोना संकट में भी गरम है। जेडीयू के नेता अब डायरेक्ट लालू पर अटैक कर रहे हैं दूसरी तरफ लालू भी खूब एक्टिव हैं और मौका मिलते हीं हमला बोल रहे हैं। गया से एक मामला सामने आया था कि राशन के अभाव में भूख से बेहाल दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की कुछ महिलाएं-बच्चें बिना सोशल डिस्टेसिंग के राशन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

आरजेडी ने इस वीडियो को ट्वीट किया जिस पर लालू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। लालू ने लिखा-‘गरीब को भाषण नहीं भोजन और बयान नहीं राशन चाहिए। लालू के इस हमले पर जेडीयू ने ताबड़तोड़ पलटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लिखा-‘महोदय आपके शासनकाल में गरीबों को गरीब रैला/रैली में भाषण के अलावा कुछ नहीं मिला था। आपको ये सब बातें शोभा नहीं देती। गरीबों को बाढ़ के दरम्यान उनका उपहास करते हुए कहा करते थे कि गंगा मईया ने मुफ्त में मछली दिया है इसे पकरड़ कर खाओ और भूख मिटाओ।’

जेडीयू प्रवक्ता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि-‘ लालू जी ने नारा दिया था बिहार का बंटवारा मेरी लाश पर होगा। किंतु सत्ता बचाने की लालच में राजद ने बिहार विधानसभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कराकर झारखंड गठन का मार्ग प्रशस्त किया, मुझे भी एक बिहारी होने के कारण अपने राज्य का बंटवारा होते हुए देख बुरा लगा था।’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.