City Post Live
NEWS 24x7

JDU की बैठक के लिए नेताओं का पहुंचा जारी, वशिष्ठ समेत तमाम नेताओं ने साधी चुप्पी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रदेश कार्यालय में नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है। हालांकि तमाम नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाराय़ण सिंह हो या फिर गुलाम रसूल बलियावी किसी ने कुछ भी नहीं कहा ।

अरुणाचल मामले पर नहीं बोले वशिष्ठ नारायण उन्होंने सिर्फ ये कहा- आज हमारी बैठक है। वहीं इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंचे गये हैं। बैठक में आरसीपी सिंह समेत तमाम सदस्य शामिल हुए हैं।

जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हो रही इस बैठक को बिहार की सियासत को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में जेडीयू के संगठन के विस्तार पर चर्चा हो होगी। साथ ही बिहार चुनाव में पार्टी को कम सीटें मिलने पर घमासान होने की भी संभावना है।

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री पद पर आने के बाद जेडीयू की ये पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में संगठन को मज़बूत करने के लिए कई नए चेहरे को भी आगे बढ़ाने की कवायद की जा सकती है। वहीं संगठन में बड़े फेरबदल को लेकर भी कुछ फ़ैसले लिए जा सकते हैं। दो दिन तक चलने वाली बैठक में तीन महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.