रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा-असली लीडर वही होता है जो मुश्किल घड़ी में अपनी टीम का साथ दे
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की उपलब्धि को देखने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में इसरो के मुख्यालय पहुँचे थे. लेकिन चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का संपर्क चांद की सतह पर उतरने से थोड़ी देर पहले टूट गया. इसके बाद पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया और उन्होंने इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को भी संबोधित किया. इसके बाद एक पल ऐसा भी आया जब इसरो चीफ के सिवन और पीएम मोदी दोनों ही भावुक हो गए.
असली लीडर वही होता है जो मुश्किल घड़ी में भी अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़ा रहे और उसका हौसला बढ़ाए। देश की 130 करोड़ जनता को गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और पूरा विश्वास है कि आप अपनी मंजिल हासिल करेंगे और पूरी मजबूती से भविष्य के अभियानों को जारी रखेंगे। @narendramodi @isro pic.twitter.com/V3Wfjva5qn
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 7, 2019
दरअसल इसरो कंट्रोल रूम में वैज्ञानिकों को दिए संबोधन के बाद पीएम बाहर निकले और भावुक इसरो चीफ फफककर रो पड़े. पीएम मोदी ने तत्काल उन्हें गले लगा लिया और हिम्मत दी. इस पल को पूरे देश ने टेलिविजन पर देखा. इसी पल के वीडियो को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया और पीएम मोदी को असली लीडर बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, असली लीडर वही होता है जो मुश्किल घड़ी में भी अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़ा रहे और उसका हौसला बढ़ाए. पासवान ने आगे लिखा कि देश की 130 करोड़ जनता को गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और पूरा विश्वास है कि आप अपनी मंजिल हासिल करेंगे और पूरी मजबूती से भविष्य के अभियानों को जारी रखेंगे.
Comments are closed.