विधि व्यवस्था ध्वस्त,अपराध की राजधानी बनी रांची : झाविमो
सिटी पोस्ट लाइव : झाविमो प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। रांची अब अपराध की राजधानी बन गयी है। उन्होंने कहा कि रांची की पहचान अब अपराध की राजधानी के रूप में होने लगी है। रघुवर सरकार से प्रदेश की विधि-व्यवस्था संभल नहीं रही है। 15 दिनों के अंदर दो आपराधिक वारदात के बाद पांच अक्टूबर को चावल कारोबारी की सरेआम हत्या से राज्य की कानून-व्यवस्था एक बार फिर कठघरे में है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जहां घटना हुई, वहां से महज 200 मीटर की ही दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी, परंतु उसे घटनास्थल तक पहुंचनें में 20 मिनट लग जाता है। शहर में सुरक्षा के लिए 53 टाइगर मोबाइल है, दर्जनों पीसीआर है, परंतु किसी भी घटना के वक्त वे कहां होते हैं पता नहीं। उन्होंने कहा कि एसएसपी को जब घटनास्थल पर जाने के लिए टाइगर मोबाइल की जरूरत पड़ी, तो वहां एक भी टाइगर मोबाइल मौजूद नहीं था। राजधानी की जनता व व्यवसायी खौफजदा हैं। अपराधी खुलेआम गोलियां बरसा रहे हैं और सरकार केवल लकीर पीट रही है। सीएम आवास के पास एसपीओ की हत्या के बाद आठ सितम्बर को राज्यपाल ने और 10 सितम्बर को सीएम ने डीजीपी को बुलाकर कानून-व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। राज्यपाल ने कहा था कि सीएम आवास के पास ऐसी घटना से लोगों के बीच अच्छी धारणा नहीं बनेगी। उच्च न्यायालय भी कई बार टिप्पणी कर चुका है। सीएम केवल आईवॉश के लिए बयानबाजी करते रहते हैं। प्रवक्ता रिंकी झा ने कहा कि रघुवर सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। लोग दहशत में जी रहे हैं। प्रतिदिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में दुष्कर्म की घटनायें आम हो गई हैं ।
Comments are closed.