कैट के बेविनार में बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद-‘ई पोर्टल में एक करोड़ व्यवसायियों को जोड़ने का लक्ष्य’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में भी उद्योग का अच्छा माहौल है यह बात बिहार के सांसद व भारत सरकार के कानून ऐंव विधी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ने एक वेबीनार में कहीं कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट )के वेबीनार में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को देशभर के सारे व्यापारियों के साथ बिहार की उद्यमी महिलाओं के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर वार्ता किया। उन्होंने बिहार के सारे उद्दमी महिलाओं का बहुत तारीफ किया, और उन्होंने कहा कि कैट ने ई- पोर्टल जो तैयार किया है इसके माध्यम से एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा सकता है और यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। आने वाले समय मे इसी का भविष्य है ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्री ने जो पैकेज दिया है उस पैकेज में बिहार में बहुत सारी संभावनाएं हैं जैसे कि मखाना ,कृषि, एमएसएमई वगैरा-वगैरा चीजों पर भी उन्होंने ध्यान आकर्षित किया इस कार्यक्रम का स्वागत कन्फैडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतीया जी ने किया और संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने किया इसके बाद बिहार की तरफ से कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने हमारे पटना के सांसद व भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया ।
जिन लोगों ने बिहार से इस वेबीनार में भाग लिया उन लोगों ने अपने-अपने उद्योगों के बारे में काफी कुछ बताया ।इन सब चीजों को सुनने के बाद माननीय मंत्री जी ने कहा कि महिलाएं ज्यादातर डिजिटल होवे , वो डिजिटल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लाने का प्रयास करें और डिजिटल के ही माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शनी लगाने का भी प्रयास करें ताकि उनको एक अच्छा मार्केट मिल सके। इस संक्रमण के समय देश में बहुत सारा बदलाव हुआ है जिसमें कि लोगों के व्यापार करने का तरीका लोगों को पूर्ण रूप से डिजिटल होने का तरीका को ही अपनाना पड़ेगा ।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार के 1 उपक्रम है सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर जिसके माध्यम से हम लोगों ने आपको आधार से जोड़ने के साथ ही आपको डाकिए के द्वारा पैसे प्राप्त हो जाएंगे और अब तक बिहार में 100 करोड़ रुपए तक का ट्रांजैक्शन हमारे डाक विभाग के माध्यम से हुआ है ।इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने यह भी कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर ने भी अपना एक ई – कॉमर्स पोर्टल खोल दिया है और जो लोग चाहें वह कैट के साथ साथ हमारे पोर्टल पर भी अपना काम कर सकते हैं और अंत में हमारे मुकेश नंदन जी को भी उन्होंने धन्यवाद दिया की उनके प्रयासों से और बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के सहयोग से मैं आप सभी लोगों के सामने उपस्थित हो सका इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
जो लोग इस वेबीनार में जुड़े हुए थे बिहार से वह प्रमुख लोग थे जिसमें महिलाओं में श्रीमती इंदु अग्रवाल ,श्रीमती अमृता सिंह श्रीमती उषा झा ,श्रीमती पल्लवी कुमारी, मुकेश नंदन, प्रिंस कुमार राजू ,अरुण कुमार गुप्ता ,टी आर गांधी ,प्रीतम बरोलिया, मनोज कुमार निराला ,वरुण प्रकाश ,श्रीप्रकाश ,शेख मंसूर आलम ,विजय सोनी ,बबल कश्यप ,सुशील कुमार सोनी आदि लोगों लोग उपस्थित हुए
Comments are closed.