सिटीपोस्टलाइव: वनप्लस ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन बहुत ही तेज़ी से लोगों के दिलों में स्थान बना रहा है. इस स्मार्टफोन की दीवानगी का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे पिछले 22 दिनों के भीतर ही करीब 10 लाख लोगों ने खरीद लिया हैं.वहीँ यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं .इसके पीछे की वजह इसके दमदार फीचर हैं.
ख़बरों के मुताबिक़, यह आंकड़ा वैश्विक बिक्री का हैं. इस विषय में जानकारी कंपनी ने ही दी हैं. आपको बता दे कि इंडियन मार्केट में भी इस फ़ोन का बहुत ज्यादा अच्छा बिजनेस रहा है. चाइना की लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी हिंदुस्तान में बहुत ज्यादा शानदार बिजनेस करती हैं. इससे पहले वनप्लस के वनप्लस 5 व वनप्लस 5T ने लॉन्चिंग के करीब तीन माह बाद10-10 लाख यूनिट सेल किए थे. वनप्लस 6 अभी भी बाजार में बना हुआ हैं. इस फोन को फ्लैगशिप कातिल के नाम से भी जाता है.इसकी मूल्य की बात की जाए तो वह करीब 34 हजार रु हैं. आपको बता दे कि वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के अगले दिन बाद ही इस फ़ोन को अगले दिन इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें – जॉन अब्राहम ने शुरू की अपनी अपकमींग फिल्म ‘RAW’ की शूटिंग
Comments are closed.