लालू यादव को कुछ हुआ तो स्थिति हो जायेगी बिस्फोटक : नरेन्द्र सिंह
पूर्व मंत्री का आरोप, लालू यादव को मारने की साजिश रच रही है बीजेपी
लालू यादव को कुछ हुआ तो स्थिति हो जायेगी बिस्फोटक : नरेन्द्र सिंह
सिटी पोस्ट लाइव : कभी नीतीश कैबिनेट के रोबदार मंत्री रहे JDU के पूर्व नेता नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) को मारने की साजिश रचे जाने का आरोप बीजेपी पर लगा दिया है.उन्होंने कहा कि लालू यादव की बियत बहुत खराब है. उनको बेहतर इलाज की दरकार है लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने दे रही है.
किसी जमाने में नीतीश कुमार के खास माने जानेवाले नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि ना तो लालू यादव को एम्स में भर्ती किया जा रहा है और ना किसी से मिलने दिया जा रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लालू यादव एक जनाधार वाले नेता हैं. उनके साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है. उन्हे पैरोल दिया जाए और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था किया जाए.नरेन्द्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कहा है कि यदि लालू जी के साथ कुछ गड़बड़ होता है तो स्थिति बहुत बिस्फोटक हो जायेगी.
गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ईलाज रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में चल रहा है. यहाँ लालू यादव लम्बे समय से भर्ती हैं लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा है.लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत बिगड़ गई है. शनिवार को वीकली मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए लालू के डॉ. डी के झा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य असामान्य है.उनकी किडनी 35 फीसद ही कम कर रही है.
रिम्स में लालू यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्लड में भी इंफेक्शन पाया गया है. उनका बल्ड प्रेशर भी काफी गिर गया है. डॉक्टर ने लालू की हालत को अनस्टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिनों उन्हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्रमण उभर आया है. जांच में पाया गया कि लालू यादव की किडनी पहले 50 फीसदी काम कर रही थी जो घटकर महज 35 फीसदी काम कर रही है. इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है.लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा है.
Comments are closed.