लाॅकडाउन में फंसे लोगों के लिए लालू की टेंशन, कहा-‘जो लाभार्थी नहीं हैं उन्हें भी मदद पहुंचाए सरकार’
लाॅकडाउन में फंसे लोगों के लिए लालू की टेंशन, कहा-‘जो लाभार्थी नहीं हैं उन्हें भी मदद पहुंचाए सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत भी लड़ रहा है। पूरे देश में लाॅकडाउन है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है लेकिन लाॅकडाउन की वजह से कुछ लोग बहुत परेशान हैं। ढेरों लोग ऐसे हैं जिनके पास खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे लोगों के लिए लालू ने सरकार से डिमांड की है कि सरकार को ऐसे हर व्यक्ति तक मदद पहुंचानी चाहिए।
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ एफसीआई का बफर स्टाॅक हमेशा दोगुना रहता है। आए दिन हम गोदामों में सड़ते हुए अनाज की खबरें देखते हैं। सरकार को चाहिए कि जो गरीब किसी भी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं भी हो तो उसको इस दुःख की घड़ी में अनाज देने का काम करें। पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों को चिन्हित कर त्वरित वितरण करें।’
FCI का बफ़र स्टॉक हमेशा दोगुना रहता है। आए दिन हम गोदामों में सड़ते हुए अनाज की खबरें देखते हैं। सरकार को चाहिए की जो ग़रीब किसी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं भी हो तो उसको इस दुःख की घड़ी में अनाज देने का काम करे। पंचायत स्तर पर ज़रूरतमंदो को चिन्हित कर त्वरित वितरण करे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 28, 2020
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की है। उससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 31 मार्च तक बिहार को लाॅकडाउन का एलान किया था। अब इस देशव्यापी लाॅकडाउन की वजह से उनलोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गयी है जो लोग बिहार या अपने अपने प्रदेशों से बाहर जाकर दूसरे प्रदेशों में काम करते थे या फिर कभी भी काम करते थे लेकिन खाने-पीने के लिए रोज की आय पर निर्भर थे। तमाम सरकार के अलावा तमाम राजनीतिक दल ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.