City Post Live
NEWS 24x7

सीएए-एनआरसी पर लालू का सवाल-‘वतन को पतन की राह पर क्यूं मोड़ रहे हो?’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीएए-एनआरसी पर लालू का सवाल-‘वतन को पतन की राह पर क्यूं मोड़ रहे हो?’

सिटी पोस्ट लाइवः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी कल सड़क पर थी और आज आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शायराना ट्वीट सामने आया था। बिना नाम लिये लालू यादव ने शायराना अंदाज में केन्द्र सरकार और बीजेपी पर एनआरसी और सीएए को लेकर हमला बोला है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘वतन को पतन की राह पर क्यूं मोड़ रहे हो? प्रेम अमन भाईचारे के जोड़ तोड़ रहे हो? सबसे मिलो, सबकी सुनो, प्रेम से बात कहो, प्रेम से बात करो, लगाओ गले से सबको, लग जाओ किसी के गले से, यही धरम है, इसे हीं करम बनाओ.. बड़ी मेहनत, मुश्किल और बलिदानों से सींचा हुआ यह चमन है हमारा, अपनी जिद और अपने अहंकार के राक्षसों को रोको, मत उजाड़ने दो उन्हें, यह बसा-बसाया मंदिर, भारत मेरा, तुम्हारा, हमारा भारत’।

आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर आरजेडी लगातार बीजेपी केन्द्र सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। कल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की विपक्षी पार्टियां सड़क पर थी। आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया था। बंद के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे देश तोड़ने वाली शक्तियों की मदद कर रहे हैं मैं अब उन्हें चाचा नहीं कहता।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.