सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता कार रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. पिछली दफा लालू यादव के बारे में हाईकोर्ट ने विस्तृत रूप से जानकारी मांगी थी जो देने में असमर्थ रहे थे जिसके बाद आज यानी 8 जनवरी का दिन तय किया गया था. जिसमे सारी जानकारी देने को कहा गया.
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से विस्तार रूप में जानकारी मांगी है कि, आखिर किसके आदेश पर लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से केली बंगला और बंगले से वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा था कि जब जेल अधीक्षक का कहना है कि, यह निर्णय जेल प्रशासन ने नहीं लिया था, तो आखिर यह निर्णय किसने और किसके कहने पर लिया गया.
जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले में अनेक अन्य सवाल भी पूछे गए थे, जिनका सरकार के अधिवक्ता जवाब नहीं दे सके. वहीं आज इस मामले में सुनवाई है और हाईकोर्ट में सारी जानकारी विस्तृत रूप में देनी होगी. जिसके बाद कोर्ट कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
Comments are closed.