City Post Live
NEWS 24x7

इलेक्शन मिस कर रहे लालू का दर्द-ए-बयां-‘44 सालों में पहला चुनाव जब मैं नहीं हूं’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

इलेक्शन मिस कर रहे लालू का दर्द-ए-बयां-‘44 सालों में पहला चुनाव जब मैं नहीं हूं’

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू यादव और राजनीति दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं इसलिए देश में जब चुनाव हो रहे हैं तो राजनीति लालू यादव को खूब मिस कर रही है और लालू भी राजनीति और चुनाव को खूब मिस कर रहे हैं। अक्सर ट्विटर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहने वाले लालू यादव ने आज ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है। लालू यादव की आखिरी उम्मीद भी आज टूट गयी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी है। जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को ये चुनाव काफी खल रहा है. बुधवार (9 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट ने जब लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज की तो उनका दर्द छलक गया. लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक चिठ्ठी पोस्ट की है.

लालू ने अपने फेसबुक से शेयर की गई इस चिठ्ठी में लिखा हैः44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूँ. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफ़सोस है. आपकी कमी खली रही है, इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है. आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा. जय हिंद, जय भारत.’मालूम हो कि लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े मामले में रांची जेल में बंद हैं. बिहार में उनकी पार्टी भले ही 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन पार्टी के नेता भी मानते हैं कि लालू की कमी उनको खल रही है. बुधवार को लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद से पार्टी के नेताओं में भी मायूसी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.