लालू का मेडिकल बुलेटिन जारी, दांत उखड़ने पर बढ़ गयी है परेशानी, डाॅक्टर ने दी है यह सलाह
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। लालू की सेहत को लेकर हर शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है। आज भी लालू का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए रिम्स के डाॅक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव का दांत उखाड़ा गया था जिसकी वजह से लालू के चेहरे पर सूजन आ गयी है अभी वह लिक्विड आहार ले रहे हैं जिस कारण उन्हें अभी संतुलित आहार नहीं मिल पा रहा है।
डेंटल डाॅक्टरों ने उन्हें 1 हफ्ते तक मुलायम खाना खाने की सलाह दी है, बीमारी की वजह से वे अभी सुस्त पड़े हैं और वे तरोताजा महसूस नहीं कर पा रहे हैं। डाॅक्टर ने कहा कि लालू यादव को दिल्ली के एम्स भेजने को लेकर जल्द मेडिकल बोर्ड का गठन होगा।
इस मेडिकल बोर्ड में चार से पांच डाक्टर हो सकते हैं। आपको बता दें कि लालू यादव इन दिनों कई परेशानियों से घिरे हैं। इससे पहले रिम्स के डाॅक्टर ने बताया था कि लालू की किडनी की बीमारी से भी परेशान हैं।
Comments are closed.