City Post Live
NEWS 24x7

लालू के मास्टर स्ट्रोक से परिवार का नहीं उतर पाया टेंशन, तेजप्रताप के लिए ऐश्वर्या ने साध ली चुप्पी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के पहले लालू यादव ने अपने समधी चन्द्रिका राय को सेट कर दिया है. गौरतलब है कि चन्द्रिका राय की बेटी के साथ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी हुई है. शादी के कुछ दिन बाद से ही मामला कोर्ट में पहुँच चूका है. ऐसा माना जा रहा था कि चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय लालू यादव के बेटे यानी अपने पति तेजप्रताप यादव के लिए चुनाव में चुनौती बन सकती है. जहाँ से तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ेगें, वहां से वो भी चुनाव मैदान में उतर सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लालू यादव ने चन्द्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी करिश्मा राय को पार्टी में शामिल करा लिया. योजना ये थी कि अगर ऐश्वर्या राय तेजप्रताप यादव के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो चन्द्रिका राय के खिलाफ उनकी भतीजी करिश्मा राय को उतारा जाएगा.

लेकिन अब लालू यादव ने बाजी पलट दी है.घर किस झगड़े को चुनावी मैदान तक पहुँचने से रोक दिया है.लालू यादव ने चन्द्रिका राय के खिलाफ उनकी भतीजी को चुनाव मैदान में उतारने की जगह छोटे लाल राय को उम्मीदवार बना दिया है. लालू ने समधी चंद्रिका राय की परंपरागत सीट परसा से लोजपा से आए छोटे लाल राय को अपना प्रत्याशी बना दिया है. छोटे लाल राय  पहले भी चंद्रिका
के खिलाफ लड़कर हारते-जीतते रहे हैं. लालू यादव ने ऐसा कर  अपने समधी को मैसेज दे दिया कि वो घर की लड़ाई को चुनावी लड़ाई नहीं बनाना चाहते. इसका असर भी हुआ. चंद्रिका राय ने भी कदम पीछे खिंच लिया है. तेजप्रताप के हसनपुर जाने के बाद उनके ससुर ने भी चुप्पी साध ली है. अब  ऐश्वर्या राय ने चुनाव से खुद को किनारा कर लिया है. बताया जाता है कि ऐश्वर्या ने भी
तेजप्रताप के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया है..

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.