पानी बनी लालू की परेशानी, किल्लत से और नासाज हो रही लालू की तबियत
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव न सिर्फ कानूनी मुश्किलों से घिरे हैं बल्कि रिम्स में होने वाली दूसरी असुविधाएं भी उनकी परेशानी का सबब बनी है। कभी बिजली की आंचा मिचैली से लालू बेचैन हो जाते हैं तो अब खबर है कि उनके वार्ड में पानी की किल्लत की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। लालू के वार्ड में पानी की इतनी किल्लत हो जाती है कि वो ना तो वक्त पर नहा पाते हैं और न ही वक्त पर नाश्ता कर पाते हैं.मंगलवार की दिन लालू के वार्ड में फिर से पानी की समस्या आन पड़ी.
सुबह से ही लालू का वार्ड में पानी नहीं था. पानी नहीं होने की वजह से न तो वो नहा सके न वक्त पर नाश्ता ही कर सके. इससे उनका शुगर लेवल बढ़ गया.सूचना मिलने के बाद दोपहर ढाई बजे पीएचइडी विभाग ने बिल्डिंग का मोटर चालू किया. दोपहर तीन बजे पानी आया, जिसके बाद शाम चार बजे लालू प्रसाद ने नाश्ता किया और शाम छह बजे खाना खा सके.
पेइंग वार्ड के दो ब्लॉक हैं. दोनों पर दो हजार लीटर क्षमता वाली कुल 12 टंकियां हैं. यानी यहां कुल 24,000 लीटर पानी जमा होता है. लेकिन मंगलवार को पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण पानी की टंकी नहीं भर पायी. इससे पहले लालू के वार्ड में अचानक बिजली चली गयी थी, एसी नहीं काम करने की वजह से उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी तब आनन-फानन में जेनरेटर की व्यवस्था की गयी थी।
Comments are closed.