City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स में बिगड़ी लालू की तबियत, शुगर-ब्लड प्रेशर ने बढ़ायी मुश्किल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रिम्स में बिगड़ी लालू की तबियत, शुगर-ब्लड प्रेशर ने बढ़ायी मुश्किल

सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्तार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। इस वक्त रिम्स से यह खबर आ रही है कि लालू यादव की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। उनका शुगर और ब्लड प्रेशर नाॅर्मल नहीं है इसलिए उन्हीं परेशानी हो रही है। यही नहीं लालू की किडनी में भी समस्या है। रिम्स से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक उनकी किडनी से लेकर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर असामान्य हो गया है. लालू न खाना समय पर ले रहे हैं और ना ही डॉक्टरों के कहे मुताबिक वॉक रहे हैं.रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डी के झा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य असमान्य है यानि ठीक नहीं है.

राजद अध्यक्ष का किडनी का सिर्फ 37 प्रतिशत ही काम कर रहा है. ब्लड शुगर बढ़ा है. वहीं ब्लड प्रेशर उपर-नीचे हो रहा है. शरीर में एक घाव के कारण इंफेक्शन भी हो गया है. इसके लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है. डॉ झा के मुताबिक डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें प्रॉपर दवा दी जा रही है.

रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का लाइफ स्टाइल नियमित नहीं है. डॉक्टरों ने उन्हें जल्दी सो जाने को कहा है लेकिन देर से सो रहे हैं. सुबह में भी वे काफी देर से जाग रहे हैं. उनका खाना-पीना भी सही समय पर नहीं हो रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें समय पर परहेज वाला खाना खाने की सलाह दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.