नीतीश की जल-जीवन हरियाली यात्रा पर लालू का तंज-‘छल-छीजन वाले ने 24500 करोड़ लूट लिए’
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और लंबे वक्त से रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। डोरंगा कोषागार मामले में आज लालू को सीबीआई की विशेष अदालत में भी पेश होना पड़ा है। इन तमाम मुश्किलों से घिरे होने के बावजूद अपने सियासी दुश्मनों को लेकर लालू का तेवर नरम नहीं हुआ है। लालू उसी अंदाज और मिजाज के साथ हमलावर है जिसके लिए वे जाने जाते रहे हैं।
“छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।
ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2020
ट्वीटर के जरिए इन दिनों लालू अपने पुराने साथी और अब सियासी दुश्मन नीतीश कुमार पर भी खूब हमलावर हैं। लालू ने अब सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा पर तंज कसा है। अपने ट्वीट में लालू ने लिखा है-‘‘छल, छीजन और घरियालीपन’ यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजनवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया। उपर से सरकार संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ रूपये मानव श्रृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिगभ्रमित करने की कोशिश है।’
Comments are closed.