सिटी पोस्ट लाइव: राजद में मचे घमासान के बीच लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव काफी दिनों बाद दिल्ली से पटना लौट आये हैं. इस दौरान तेजप्रताप यादव से मीडिया के द्वारा छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष आकश यादव को लेकर सवाल किये गए. जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने की आजादी होती है. इसके साथ ही तेज प्रताप को लॉस होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया को लॉस हो रहा है.
बता दें कि, कल ही आकाश यादव ने लोजपा (पारस गुट) को ज्वाइन कर लिया है. वहीं, केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आकाश यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. दरअसल, छात्र लोजपा का उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि, आकाश यादव को जगदानंद सिंह द्वारा अध्यक्ष पद से हटाने के फैसले को तेज प्रताप ने पार्टी और नियम के विरुद्ध बताया था. उन्होंने कहा था कि बिना नियम कानून जाने कोई प्रदेश अध्यक्ष थोड़े ही बन जाता है.
आकाश यादव, तेजप्रताप यादव के खासमखास माने जाते हैं. जिसके कारण लगातार कयास लगाये जा रहे थे कि आकश यादव के लोजपा में शामिल होने से तेजप्रताप को बड़ा झटका मिला है. वहीं, तेजप्रताप यादव रक्षाबंधन के समय ही दिल्ली गए थे. जहां उन्होंने अपने पिता लालू यादव से आशीर्वाद लिया, बहनों से राखी भी बंधवाई. इस दौरान कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने अपने खास दोस्त चैतन्य पालित के साथ एंजॉय करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
Comments are closed.