लालू की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सीबीआई ने किया है विरोध
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। लेकिन इस सुनवाई से पहले कल सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध किया है और सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में कहा कि लालू यादव को अगर जमानत मिली तो लोकसभा चुनाव के दौरान वे राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और अपनी जमानत का दुरूपयोग कर सकते हैं। सीबीआई ने कहा है कि लालू यादव आठ महीने से ज्यादा वक्त से अस्पताल के वार्ड में हैं और राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं।
आपको बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट से पहले हीं खारिज हो चुकी है लेकिन लालू ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। लालू ने अधिक उम्र और बीमारी का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है और आज उनकी जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। न सिर्फ लालू यादव बल्कि लालू परिवार और राजद की निगाहें भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं क्योंकि वहीं से अब तय होना है कि उनका मुखिया जेल से बाहर आएगा कि नहीं।
Comments are closed.