City Post Live
NEWS 24x7

लालू की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लालू की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में न्यायधीश अप्रेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। कांग्रेस के दिग्गज नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उनकी जमानत को लेकर कोर्ट में बहस की। सुनवाई के बाद कोर्ट में लालू की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। आपको बता दें कि लालू यादव ने बढ़ती उम्र और बीमार हालत का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की मांग की थी जिसपर आज सुनवाई हुई। लालू परिवार, राजद के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निगाहें आज झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी थी लेकिन फिलहाल उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू यादव होटवार जेल में बंद थे लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा है। हाल के दिनों में यह खबर भी आयी थी कि एकबार फिर उनकी तबियत बिगड़ने लगी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.