सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में दो खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां हर एक राजनीतिक दलों की जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है वहीं दूसरी तरफ राजद की परेशानियां बढ़ रही है. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने राजद की मुश्किलें बढ़ा दी है. तेजप्रताप यादव ने तारापुर से अपना कैंडिडेट उतार दिया है. बता दें कि, तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद पार्टी बनाई है. अब इस पार्टी के समर्थन से तारापुर विधानसभा में अपना उम्मीदवार संजय कुमार को बनाया है.
वहीं, उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद संजय कुमार ने कहा कि, मैं छात्र जनशक्ति परिषद का प्रमंडलीय पदाधिकारी हूं. हमारे नेता तेज प्रताप के निर्देश पर मैंने यहां नामांकन किया है. निर्दलीय प्रत्याशी जरूर हूं, लेकिन छात्र जनशक्ति परिषद की शक्ति हमारे साथ है. उन्होंने यह भी बताया कि, उनके चुनाव प्रचार के लिए तेजप्रताप यादव तारापुर आएंगे और यहां रहकर ही वे उनके लिए वोट मांगेंगे.
बता दें कि, कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था और कल ही असरगंज माछिडीह के रहने वाले RJD के पूर्व नेता और पहले कांग्रेस से तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके संजय कुमार यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया. बता दें कि, राजद के तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है जिसमें तेजप्रताप यादव का नाम शामिल नहीं था. जिसको लेकर तेजप्रताप ने ट्विटर के जरिये अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
Comments are closed.