City Post Live
NEWS 24x7

लालू का सरकार पर हमला, रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लालू का सरकार पर हमला, रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी.

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव ने मकर संक्रांति के दिन बिहार सरकार पर रांची से बड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में प्यार लगातार घट रही है जबकि नफरत बढ़ रही है. RJD सुप्रीमो लालू यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्विटर पर सक्रीय हैं. आज भी उन्होंने ट्विट कर नीतीश और मोदी सरकार पर एकसाथ हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीटर पर लिखा है- “प्यार घटा नफ़रत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएँ बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी, आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी, रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी, विकास घटा विनाश बढ़ा, ईमान घटा बेईमानी बढ़ी, काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी.

रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी,प्यार घटा नफ़रत बढ़ी,संस्थान घटे समस्याएँ,बढ़ीं,सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी,आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी,सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी,अच्छाई घटी बुराई बढ़ी,रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी,विकास घटा विनाश बढ़ा,ईमान घटा बेईमानी बढ़ी,काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी.

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. वो रांची रिम्स में बहुत दिनों से ईलाज के लिए भर्ती हैं. जब से झारखण्ड में महागठबंधन की सरकार बनी है, लालू यादव ज्यादा सक्रीय हो गए हैं.वो लगातार ट्विट कर रहे हैं.जेल में दरबार लगाने की उनकी तस्वीरें भी बीजेपी ने जारी कर सवाल उठाया था कि लालू यादव कैसे जेल से झारखण्ड सरकार चला रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.