लालू का हमला-‘नोटबंदी और रोजगार बंदी करने वालों की जनता करेगी वोटबंदी’
सिटी पोस्ट लाइवः कहते हैं लालू के बिना बिहार में कोई चुनाव नहीं होता। 2019 का लोकसभा चुनाव शायद पहला ऐसा चुनाव है जब लालू यादव सीधे तौर पर इस चुनाव का हिस्सा नहीं है और न हीं उनका इलेक्शन मैनेजमेंट की कारीगरी इस बार देखने को मिलने वाली है। चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके लालू यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। बावजूद इसके लालू यादव ने सोशल प्लेटफार्म के जरिए बिहार की राजनीति में एंट्री ले ली है क्योंकि ट्विटर के जरिए लगातार वो अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर हैं।
उसने नोटबंदी ही नहीं रोज़गार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी…
अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 4, 2019
लालू ने आज बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ उसने नोटबंदी ही न हीं रोजगार बंदी भी की है और युवाओं की सोंचबंदी भी, अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी।’ जाहिर है लालू यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने राजनीतिक विरोधी पर हमलावर हैं।
Comments are closed.