सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा के कि देश में जरूरत पड़े तो रिजर्वेशन की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक की जानी चाहिए। जातीय जनगणना की मांग को लेकर लालू यादव ने ये बातें कहीं हैं।
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में लिखा, जाति जनगणना जरूरी; SC, ST, पिछड़ों की संख्या ज्यादा हो तो तोड़ी जाए 50% आरक्षण की सीमा। जाहिर है लालू यादव के इस दो लाइन के ट्वीट के बड़े सियासी मायने हैं। दरअसल आरजेडी की ओर से लगातार जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया जा रहा है। इसे लेकर ही आरक्षण के मुद्दे को भी तूल दिया जा रहा है। जाहिर है लालू यादव ने एक बार फिर दूर का सियासी दांव चला है।
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुरजोर तरीके से जातीय जनगणना की मांग को उठा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के तमाम राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल पिछले 23 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर जातीय जनगणना की मांग कर चुका है। इसमें आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव और बीजेपी के नेता समेत 10 सियासी पार्टियों के 11 लोग शामिल थे।
Comments are closed.