सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हुए उप-चुनाव के नतीजे बिहार की सियासत में भूचाल ला सकते हैं.जाहिर है इसीलिए सभी दलों ने इस चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतगणना का काम चल रहा है. कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार का दबदबा कायम रहने की उम्मीद है. यहां लालू यादव का मुसहर कार्ड फेल होता दिख रहा है. 18वें राउंड तक की गिनती में JDU के अमन हजारी 10615 वोट से आगे हो गए हैं. RJD ने कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट से मुसहर उम्मीदवार को उतार कर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था. जानकारों का कहना था कि वहां मुसहर की अच्छी खासी आबादी है. इस कारण लालू का यह कार्ड सफल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आखिरी दौर में पहुंच रही है, JDU मजबूत होती दिख रही है.
तारापुर में लालू यादव का बनिया कार्ड काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.11वें राउंड तक की काउंटिंग में RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह 1622 वोट से आगे हो गए हैं. यहाँ पर JDU पर पर RJD पर भारी पड़ रहा है.बीजेपी के पारंपरिक वोटर बनिया इस चुनाव में RJD उम्मीदवार के पक्ष में गोलबंद दिखाई दे रहे हैं.यहाँ से RJD ने अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है.तारापुर में 11वें राउंड में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह 33187 वोट मिले हैं. JDU उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को 29357 वोट मिले हैं.दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल है. तारापुर में अब तक उसे 658 वोट ही मिल सके हैं. LJP (रामविलास) को 1821 वोट मिले हैं. महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस दोनों सीटों पर कुछ खास करती नहीं दिख रही है. कुशेश्वरस्थान में तो कांग्रेस चिराग पासवान की LJP (रामविलास) से भी पीछे हो गई है. वहां कांग्रेस को 3954 वोट मिले हैं तो चिराग पासवान की पार्टी को 4316 वोट मिले हैं.
वोटों की गिनती शुरू होते ही दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने धांधली की आशंका जाहिर की है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि JDU के लिए वोट मांगने वालों की ड्यूटी गिनती में कैसे लगा दी गई है? संजीव कापर को रिटर्निंग ऑफिसर कैसे बनाया गया? तेजस्वी ने दावा किया कि हम भारी मतों से जीतेंगे। प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. लालू यादव ने भी दावा किया है कि दोनों सीट पर हमारी जीत होगी.तारापुर में काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर RJD ने सरकार पर निशाना साधा है. अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भाँति धीमा कर दिया गया है. बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है. सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!
Comments are closed.