City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव आज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे, उपचुनाव में राजद पर है बड़ा संकट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी हचल मची हुई है. इस बीच राजद द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आज लालू यादव फिर से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. बता दें कि, उपचुनाव में महागठबंधन के बीच जो जंग छिड़ी हुई है, उसे लेकर लगातार गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इस बीच आज राजद सुप्रीमो लालू यादव इन सभी मुद्दों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

इस बीच लगातार यह खबर सामने आ रही है कि, लालू यादव के सामने तीन चुनौतियां हैं. जिनमें पहली चुनौती उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट को लेकर है. बता दें कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर महागठबंधन में तनातनी बनी हुई है. राजद के द्वारा दोनों सीटों पर अपने पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है. जबकि, कांग्रेस कुशेश्वरस्थान से अपने प्रत्याशी उतारने की बात पर अदि थी. वहीं, इसे लेकर अब कांग्रेस में काफी गुस्सा है.

लालू यादव की दूसरी चुनौती तेजप्रताप यादव का गुस्सा माना जा रहा है. दरअसल, उन्होंने अब अपने लिए राजद से अलग अपनी ही राह बना ली है. छात्र जनशक्ति परिषद ने अपना अलग संविधान बनाया और अलग चुनाव चिह्न बांसुरी को बनाया. वहीं, तीसरी चुनती कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल करा लेने की मानी जा रही है. बता दें कि, कांग्रेस में कन्हैया कुमार के कांग्रेस शामिल होने को लेकर लगातार दोनों के बीच कम्पटीशन की बात सामने आ रही है. वहीं, आज इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.