सहयोगी दलों की मांग से बेपरवाह RJD, कहा- लालू यादव ही सबके साथ करेगें कोआर्डिनेट
सहयोगी दलों की मांग से बेपरवाह RJD, कहा- लालू यादव ही सबके साथ करेगें कोआर्डिनेट
सिटी पोस्ट लाइव : हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी को RJD नेता तेजस्वी यादव एक कामयाब नेता लगते हैं लेकिन साथ ही उनमे अनुभव की भी कमी है. मांझी ने कहा कि जिस तरह से लोक सभा चुना में हार के बाद तेजस्वी यादव गायब हो गए थे, उससे उनकी राजनीतिक अनुभवहीनता का पता चलता है. लोक सभा चुनाव के बाद से ही तेजस्वी यादव के नेत्रित्व को लेकर सवाल उठा रहे मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव में महागठबंधन का नेत्रित्व करने की क्षमता है लेकिन कौन महागठबंधन का नेत्रित्व करेगा ये न तो तेजस्वी यादव तय करेगें और ना ही उनका दल.ये तय महागठबंधन दलों की बैठक में ही तय होगा.
जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की सरकार में एक मुख्यमंत्री के अलावे दो उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपनी मांग को दुहराते हुए कहा कि एक उप-मुख्यमंत्री दलित या अति-पिछड़ा और एक अल्पसंख्यक होना चाहिए.उन्होंने कहा कि एक उप-मुख्यमंत्री का महिला होना भी जरुरी है.मांझी ने कहा कि ये उनकी पार्टी की राय है, अंतिम फैसला कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक में होगा. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी भी अभी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने को तैयार नहीं है.
मांझी और कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग से आरजेडी बेपरवाह है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दो उप-मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग को ये कहते हुए टाल दिया कि अभी उनके सामने देश और देश के संविधान को बचाने की चुनौती है, उप-मुख्यमंत्री बनने और बनाने की बात बाद में आयेगी.आरजेडी प्रवक्ता मृतुन्जय तिवारी ने कहा कि चुनाव के पहले कैप्टन तय होता है, उप-कैप्टन नहीं. कैप्टन का चुनाव हो चूका है. तेजस्वी यादव होगे, चुनाव बाद वो तय करेगें कि क्या करना है.जगदानंद सिंह ने कांग्रेस और मांझी की कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि लालू यादव ही सभी दलों के साथ कोआर्डिनेट करेगें.
Comments are closed.