पेरोल पर शादी में शामिल होंगें लालू यादव !
सिटीपोस्टलाईव: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई टलने के बाद उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है.तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है और सुनवाई की तारीख 11 मई है.सेसे में शादी समारोह में में लालू के शामिल होने की संभावना कमजोर हो गई है.अब लालू यादव का परिवार लालू को पेरोल पर रिहा कराने की तैयारी में जुट गया है .
ये पहला मौका है जब घर में शादी हो रही है और लालू यादव उसमे शामिल नहीं होंगें. तेजस्वी यादव और उनका परिवार खुद जा जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं सबसे ज्यादा मेहनत मिसा भारती कर रही हैं. सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं से मिलकर उन्होंने शादी में आने का न्योता दिया है. अब लालू परिवार की चिंता इस बात को लेकर है कि क्या लालू यादव की गैर-मौजूदगी में बड़े नेता शादी समारोह में शामिल होंगें.यही कारण है कि परिवार की ओर से राजद प्रमुख को पेरोल पर रिहा कराने की तैयारी की जा रही है.
लालू प्रसाद का परिवार शुक्रवार को वकीलों से परामर्श करने में व्यस्त रहा .अब सोमवार तक पेरोल के लिए रांची स्थित सीबीआइ की अदालत में आवेदन किया जा सकता है. हालांकि, इसके पहले तक राजद प्रमुख खुद पेरोल पर बाहर आने के पक्ष में नहीं थे. इसीलिए जमानत लेने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, अब जमानत की सुनवाई 11 मई तक टलने के कारण सबकुछ अनिश्चित हो गया है. ऐसे में दूसरे विकल्प पर विचार किया जा रहा है.
Comments are closed.