City Post Live
NEWS 24x7

भोला यादव भी ना-उम्मीद हुए,अब बेटे की शादी में शामिल नहीं हो पायेगें लालू यादव !

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:पिछले तीन दिनों से खबर चल रही है कि लालू यादव को पेरोल मिल गया .आज पटना के लिए प्रस्थान करेगें तो कल करेगें.लेकिन सिटीपोस्टलाईव के सूत्रों के अनुसार लालू यादव अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं हो पायेगें.उनको पटना लाने के लिए पिछले एक सप्ताह से रांची में कैंप कर रहे आरजेडी विधायक भोला यादव भी कहते हैं –“मुझे नहीं पता क्या होगा? मेडिकल रिपोर्ट दो दिन पहले ओके हो गया लेकिन अभीतक पेरोल के बारे में कोई खबर नहीं आई है.भोला यादव को भी अब उम्मीद नहीं है .गौरतलब है कि भोला यादव पहले भी सिटीपोस्ट से कह चुके हैं कि लालू यादव को बेटे की शादी में शामिल होने से रोकने की शाजिश हो रही है.

गौरतलब है कि कल ही खबर आई थी कि लालू यादव का पेरोल मंजूर हो गया है और बुधवार को किसी भी समय पटना के लिए निकल सकते हैं.भोला यादव ने लालू यादव का टिकेट भी बुक करवा लिया था लेकिन जब शाम तक खबर नहीं आई तो उन्हें अपना टिकेट कैंसिल करना पड़ा था. लालू यादव के अपने बेटे में शामिल नहीं होने से आरजेडी कार्यकर्त्ता भड़क सकते हैं.आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा कि तीन दिनों से कार्यकर्त्ता लालू जी का इंतज़ार कर रहे हैं.इंतज़ार लम्बा होने से आक्रोश बढ़ रहा है.भोला यादव का आरोप है कि लालू यादव को पहले गलत मुकदमों में फंसाया गया.उनके पुरे परिवार को फंसाने की कोशिश की गई और अबत तो उन्हें बेटे की शादी में शामी होने से रोकने की कोशिश चल रही है.

लालू प्रसाद यादव को पैरोल मिलने की अटकलों पर झारखंड के कारागार महानिरीक्षक (आईजी) हर्ष मंगला भी बुधवार को  कह चुके है कि  राजद प्रमुख की पैरोल अर्जी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.लेकिन कारागार महानिरीक्षक के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. मंगला ने कहा कि बृहस्पतिवार को इस पर फैसला ले लिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.