City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव ने पासवान को दे दिया है बड़ा ऑफर, बढ़ गया है NDA का संकट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू यादव ने पासवान को दे दिया है बड़ा ऑफर, बढ़ गया है NDA का संकट

सिटी पोस्ट लाइव : LJP के सांसद चिराग पासवान ऐसे ही BJP को आँख नहीं दिखा रहे हैं. उन्हें एक बड़ा ऑफर मिल चूका है. सूत्रों के अनुसार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रामविलास पासवान से बातचीत की है. लालू यादव ने उन्हें राज्य सभा भेंजने के साथ साथ 6 सीटों का ऑफर भी दे दिया है. इसी ऑफर के बाद चिराग पासवान ने BJP को आँख दिखाना शुरू कर दिया है.

जिस तरह से पिछले दो दिनों से चिराग पासवान बीजेपी पर राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए , सीटों के बटवारे में बिलम्ब को लेकर नसीहत और चेतावनी देने के साथ साथ साथ विपक्ष की तरह नोट्बंदी पर सवाल उठा रहे हैं, जाहिर है उनका मंसूबा केवल BJP पर प्रेशर बनाना ही नहीं बल्कि NDA को छोड़ देने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार पासवान चाहते थे कि BJP उन्हें राज्य सभा से भेजें और उन्हें कम से कम 6 लोक सभा सीट दे. गौरतलब है कि पासवान का स्वास्थ्य खराब चल रहा है. इसलिए उनका परिवार चाहता है कि वो चुनाव लड़ने की बजाय राज्य सभा से दिल्ली जाएँ .लेकिन BJP द्वारा पासवान को राज्य सभा सीट दिए जाने से इंकार कर देने और इस बीच लालू यादव द्वारा उन्हें राज्य सभा की सीट ऑफर कर दिए जाने से NDA में एकबार फिर टूट का खतरा पैदा हो गया है.

चिराग पासवान और उनके चाचा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस की धमकी के बाद BJP ने वगैर देर किये पासवान को मनाने की कवायद तेज कर दी है. कल सबसे पहले भूपेंद्र यादव पासवान के घर पहुंचे. जब बात नहीं बनी तो वो पासवान और चिराग को लेकर अमित शाह से मिलवाने निकल गए. जेटली भी पहुँच गए. ढाई घंटे तक मीटिंग का दौर चला.लेकिन बाहर निकले पासवान और चिराग पासवान और अरुण जेटली की रहस्यमय चुप्पी से पत्रकार परेशान हो गए. किसी ने कुछ नहीं बोला. केवल अमित शाह के चहरे पर मुस्कराहट थी बाकी सबके चहरे पर बारह बज रहे थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.