लालू प्रसाद कंधे के दर्द से परेशान, रिम्स में नहीं है सेंकाई की मशीन
सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक होने का नाम नहीं ले रहा.बीमारियाँ उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हॆ. लालू प्रसाद को डायबिटीज और किडनी की समस्या है. उन्हें और भी कई गंभीर बीमारियों ने एकसाथ घेर रखा है. रिम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि लालू प्रसाद अब जोड़ों में दर्द की भी शिकायत कर रहे हैं. डॉक्टरों ने इसके लिए उन्हें फ्री हैंड एक्सरसाइज करने की सलाह दी है.
रिम्स में लालू प्रसाद की चिकित्सा में लगे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया है कि लालू प्रसाद का शुगर कंट्रोल में है. साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को डायबिटीज की वजह से पैरी अर्थराइटिस की समस्या हो गई है. इससे वे जोड़ों में दर्द की शिकायत कर रहे हैं.
डॉक्टर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव ने कंधे के जोड़ में दर्द की शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें फ्री हैंड एक्सरसाइज करने की सलाह दी गई है. इसके लिए डायथर्मी मशीन से चिकित्सा की जाती है, जो फिलहाल रिम्स में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए फिजियोथेरपी विभाग को लिखा गया है.इस विधि से मरीज को दर्द वाली जगह पर सिंकाई की जाती है, जिससे उसे दर्द में राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि डायथर्मी से उपचार के लिए लालू प्रसाद को बाहर नहीं ले जाया जा सकता है क्योंकि वे हाई सिक्योरिटी रिस्क वाले कैदी हैं. इसलिए डॉक्टर अस्पताल में ही उक्त मशीन के उपलब्ध होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 28 जनवरी को राजद सुप्रीमो लालू यादव को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में कोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों मामले में लालू यादव और उनके परिवार को नियमित जमानत दे दी है. फिलहाल लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में हैं. उनका इलाज चल रहा है. उनके परिजन स्वास्थ्य कारणों को आधार बनाकर ज़मानत की मांग कर रहे हैं लेकिन अभीतक उन्हें सफलता नहीं मिली है.
Comments are closed.