लालू यादव को बेहतर ईलाज के लिए बाहर भेंजने की तैयारी, आज मेडिकल बोर्ड लेगा फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ,चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत बेहद ख़राब हो गई है. उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. गौरतलब है कि रांची रिम्स में उनका ईलाज चल रहा है. वो यहाँ के पेइंग वार्ड में भारती हैं. उनका ईलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर और सुगर कण्ट्रोल नहीं हो रहा है. उनकी किडनी काम नहीं कर रहा. ऐसे में उनकी जान पर खतरा है.आज लालू यादव की सेहत को लेकर मेडिकल बोर्ड बैठ रहा है. ऐसा मन जा रहा है कि लालू यादव को बेहतर ईलाज के लिए यहाँ से मुंबई या फिर डेल्ही एम्स भेंज जा सकता है.
रिम्स रांची के डॉक्टर्स के अनुसार अगले एक दो दिनों में उन्हें किसी बड़े अस्पताल में भेंजे जाने का फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब है कि पहले भी लालू यादव मुंबई में ईलाज करवा रहे थे. लेकिन कोर्ट द्वारा दिए गए जमानत अवधी के ख़त्म हो जाने के बाद उन्हें बीच में ईलाज छोड़ कर रांची जेल लौटना पड़ा था. लेकिन उनकी तबियत को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स में भारती कर दिया गया..लालू यादव के साथ हमेशा रहने वाले आरजेडी विधायक भोला यादव का कहना है कि लालू यादव एकसाथ किडनी से लेकर कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनको मुंबई से वापस रांची लाये जाने के बाद उनकी सेहत लगातार खराब होती जा रही है.डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि उन्हें आगे के ईलाज के लिए बाहर भेजें जाने का फैसला बहुत जल्द ले लिया जाएगा.
Comments are closed.