सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव अब धीरे-धीरे बिहार की राजनीति में वापस आ रहे हैं. इसके साथ ही वे सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बना रहे हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लेकर अपना बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लिखा कि, “कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएँ है, दोनों जन जीवन के लिए ख़तरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नज़र नहीं आते) है।” लालू यादव ने नीतीश कुमार की तुलना कोरोना वायरस से कर दी है.
कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएँ है, दोनों जन जीवन के लिए ख़तरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नज़र नहीं आते) है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2021
बता दें कि, कोरोना महामारी को लेकर लालू यादव इन दिनों लगातार सरकार पर ट्विटर के जरिये हमलावर बने हुए हैं. इससे पहले उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट के जरिये कोरोना संक्रमितों के इलाज और संक्रमितों की मौत के बाद उनके दाह संस्कार के लिए किये गए प्रबंध को लेकर कहा था कि, जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ।
साथ ही बक्सर में मिले सैकड़ों शवों को लेकर कहा कि, दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे है। हिंदुओं को दफ़नाया जा रहा है। कहाँ ले जा रहे है देश और इंसानियत को?? यह भी बता दें कि, इससे पहले लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोना वैक्सीनेशन देशवासियों के लिए मुफ्त में करने की अपील की थी.
Comments are closed.