सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता और राजद सुप्रीमो की तबियत अब स्थिर हो गयी है. तो वहीं अब लालू परिवार उनसे मिलने के लिए रिम्स पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सबसे पहले लालू यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती उनसे मुलाकात करने पहुंची. वहीं तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के भी रिम्स पहुंच सकते है. लालू प्रसाद की तबियत को लेकर पूरा लालू परिवार चिंतित और परेशान है.
बता दें कि, जेल मैनुअल उलंघन मामले में आज झारखण्ड उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. जेल आइजी के रिपोर्ट को पुनः एप्रुवल के साथ गृह एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव को शपथपत्र के माध्यम से ज़बाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.
आपको यह भी बता दें कि, लालू यादव को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद डाक्टरों ने आनन-फानन में कोविड जांच समेत उनके फेफड़े और छाती की भी कई जांच कराई है. एक्स-रे में छाती में इंफैक्शन नजर आने के बाद रिम्स के चिकित्सकों ने एम्स के चिकित्सकों से परामर्श लिया है. एंटीजेन किट से हुई जांच में लालू की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
Comments are closed.