सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी से मिली लाशों ने सियासत गरमा दी है. इसे लेकर विपक्ष आक्रमक है और लगातार हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में आज लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए गंगा नदी को बाचने की अपील की. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा माँ को बचाओ। जाहिर है इस ट्वीट के माध्यम से लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को निशाने पर लिया है.
वहीं बात करें तेजस्वी कि तो उन्होंने भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आदरणीय नीतीश जी, बिहार की जनता आपकी सरकारी कारिस्तानियों से अनभिज्ञ नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की सारी रिपोर्ट्स आख़िर आपके दावों के विपरीत क्यों होती है? आँकड़ो का फ़र्ज़ीवाडा कर कृपया राज्यवासियों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए।
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि WHO व ICMR मानक के अनुसार RT-PCR टेस्ट कोरोना जाँच का Gold Standard है और उसे कुल जाँच का 70% होना चाहिये। लेकिन बिहार में नीतीश सरकार ठीक इसके विपरीत मात्र 25-30% RT-PCR जाँच कर रही है।इससे भी आश्चर्यजनक तथ्य ये है कि पिछले माह की तुलना में 41% कटौती की है जबकि +ve rate 20% है।
गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय और यूपी व बिहार सरकार को नोटिस जारी करके NHRC ने गंगा नदी में पाई गई लाशों का ब्योरा मांगा है. आयोग ने पूछा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है और अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है? आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर वो लाशें करोना मरीजों की नहीं थीं तो भी इस तरह से नदी में लाशों का तैरना पूरे समाज के लिए शर्मनाक है.
Comments are closed.