पैरोल पर रिहा नहीं होेंगे लालू, रिम्स के दूसरे वार्ड में किये जाएंगे शिफ्ट
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पैरोल पर रिहाई के कयासों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। लालू की पैरोल पर रिहाई नहीं होगी बल्कि कोरोना संकट की वजह से उन्हें अब दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाए। इससे पहले यह खबर थी कि उनकी उम्र और बीमारी को देखते हुए उन्हें पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। झारखंड के जेल आईजी शशि रंजन ने रांची जेल के सुपरिटेंडेंट को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में लालू प्रसाद का वार्ड बदलने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं जेल आईजी के पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आरजेडी सुप्रीमो का वार्ड रिम्स में शिफ्ट किया जाए हालांकि अब तक जेल प्रशासन की तरफ से रिम्स प्रबंधन को कोई पत्र नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही जेल प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन आरजेडी सुप्रीमो का वार्ड बदलेगा।
आपको बता दें कि लालू की रिहाई को लेकर आरजेडी के नेताओं और समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी लालू को पैरोल पर रिहा करने की मांग की थी। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘झारखंड सरकार लालू जी को इंसानियत के नाते फरलो पर रिहा करने का फैसला करे। एक तो वह 71वर्ष के बुजुर्ग हैं। वह अस्वस्थ हैं। करोना से उनकी सेहत को खतरा हो सकता है! क्योंकि करोना उम्रदराज और अस्वस्थ लोगों के लिए सबसे अधिक जानलेवा है। उनसे न किसी गवाह को खतरा है,न वह कहीं भागेंगे!’
Comments are closed.