जमानत के लिए लालू को करना होगा इंतजार, 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उनकी जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबाआई ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई जवाब देने के लिए 5 जुलाई तक का वक्त दे दिया है। लालू यादव ने हाईकोर्ट में जमानत की याचिक दाखिल की थी. लालू ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस मामले में उन्हें सजा हुई है उस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.दरअसल यह मामला देवघर कोषागार से जुड़ा हुआ है.
लालू को देवघर कोषागार मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिली है. जिसमें से आधी सजा काटने की बात कहकर वो जमानत हासिल करने के लिए अदालत की शरण में पहुंचे हैं.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से इस याचिका में कहा गया है कि आधी सजा काटने के बाद किसी मामले में सजायाफ्ता को जमानत दी जा सकती है. इससे पहले भी लालू ने सेहत का हवाला देकर रांची हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। लालू ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, उन्हें वहां से भी निराशा हाथ लगी थी।
Comments are closed.